संकट हरने वाले को संकटमोचन कहते है
राम में मगन रहने वाले को रामभक्त कहते है
सुग्रीव की रक्षा करने वाले को पवन पुत्र कहते है
समुंदर लाँघ कर लंका जाने वाले को महाबली कहते है
सीता जी का पता लगाने वाले को बजरंगबली कहते है
संजीवनी लेकर लक्ष्मण की प्राण रक्षा करने वाले को प्राणदाता कहते है
अपने हृदय में प्रभु के दर्शन करने वाले को सच्चा प्रेमी कहते है
ऐसे महाबली को जनम देने वाली माँ को अंजना कहते है
अंजना सुत महाबली हनुमान की जय हो
जय श्री राम
Facebook Comments