क्या है प्यार का अर्थ ?

1004 0
radhe krishna prem image

 
प्यार तो वो है जो कृष्णा मुरारी ने वृषभानु की दुलारी से किया है ||
जिसमे बिन राधा का नाम लिए कृष्णा का नाम पूरा नहीं होता है ||
वृन्दावन की जिस गली से गुजर जाओ बस राधे-राधे सुनाई देता है ||
निधि वन में रास रचाने वो आज भी अपनी राधा के साथ ही आते है ||
वो साथ भले ही न रहे पर आज भी उन्हें साथ साथ पुकारा जाता है ||
राधे का नाम लेने से कुंज बिहारी खुद दौड़े-दौड़े चले आते है ||
प्रेम में कोई छोटा बड़ा नहीं होता इसलिए राधा-कृष्णा कहा जाता है ||
विश्वास की धुन भी बांसुरी की धुन की तरह मीठी और मधुर होती है ||
प्रमाणों की जरुरत नहीं होती प्रेम में ये भी हमे कृष्णा ने बताया है ||
प्रेम का अर्थ तो हमे यशोदानन्दन और कृति दुलारी ने समझाया है ||

Facebook Comments
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x