बाँके बिहारी से जिसने भी लौ लगाई है,
उसने उनके श्री चरणों में जगह पायी है!
भक्ति अर्जुन ने की तो,
थामी थी कृष्ण ने नैया,
भक्ति मीरा ने की तो,
विष को अमृत था किया,
भक्तवत्सल को जिस जिस ने एक आवाज़ लगाई है,
उसने उनके श्री चरणों में जगह पायी है!
द्रोपदी ने ज्योंही गोविंद के नाम को पुकारा था,
प्रभु ने चीर बढ़ा लाज को सम्भाला था,
पड़ा गज ग्राह के फंदे में कृष्ण नाम लिया,
श्याम ने उसको बचाया भंवर से मुक्त किया,
कृष्ण प्यारे से प्रीत जिस जिस ने निभाई है,
उसने उनके श्री चरणों में जगह पायी है।
एक नज़र देख भर लें …जो मोहन,
सफ़ल हो जायेगा ये….नश्वर जीवन,
मन में कान्हा की छवि जिस जिस ने भी बसाई है,
उसने उनके श्री चरणों में जगह पायी है!
Facebook Comments