मेरे प्यारे कन्हाई अब आ जाओ

511 0
श्री चैतन्न्य महाप्रभु जी और श्री राधा रमण बिहारी जी

गोकुल की गालियाँ पुकार रहीं
मेरे प्यारे कन्हाई अब आ जाओ

गैया तुम्हारे बिन चरने ना जाएं
ग्वालें तुम्हारे बिन माखन ना खाएँ
बागों की बहारें पुकार रहीं
मेरे प्यारे कन्हाई अब आ जाओ
गोकुल की गालियाँ पुकार रहीं
मेरे प्यारे कन्हाई अब आ जाओ

नन्द बाबा तुम्हरी राह ताकत हैं
यशोदा माँ के नित आँसू बहत हैं
गोपिनियों की अँखियाँ निहार रहीं
मेरे प्यारे कन्हाई अब आ जाओ
गोकुल की गालियाँ पुकार रहीं
मेरे प्यारे कन्हाई अब आ जाओ
जय हो राधे श्याम प्यारे की

Facebook Comments
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x