ज़िन्दगी के मुरझाये लम्हे को नयी उम्मीद देगा
मेरा सांवरा तुम्हारा हर मोड़ पे इम्तिहान लेगा
कभी खुशिया तो कभी ज़िन्दगी में गम देगा
मेरा सांवरा तुम्हारा हर मोड़ पे इम्तिहान लेगा
ज़िन्दगी के हर पहलु में वो तुम्हे परखेगा
किस पल में तुम उसे बिलकुल भूल सा जाओगे
किस पल में उसके लिए सबकुछ भूल जाओगे
जिस पल से तुम उसके हो गए वो हमेशा के लिए तुम्हारा हो जायेगा
मेरा सांवरा तुम्हारा हर मोड़ पे इम्तिहान लेगा…..
बोलो सांवले सरकार की जय
Facebook Comments
[…] क्यों सांवरे तूने मुझे राधा बनाना चुना […]