वैसे तो हम सब ही पूजा पाठ के तरीको से विधिवत वाकिफ है लेकिन कुछ चीजे ऐसी है जिसका हमे ज्ञान नहीं होता और वह हमारे द्वारा की गयी आराधना पर उल्टा असर करती है और इसका दुष्प्रभाव सीधा हमरे जीवन में पड़ता है तो आईये जानते है कुछ ऐसी बाते जिनको जानना और समझना बहुत ही जरुरी है क्योकि अगर ये बातें अनदेखी की गयी तो इसका भयंकर दुष्प्रभाव सीधा आपकी जीवन शैली पर पड़ेगा तो कृपया ध्यान दे और इन चीजों को भूल कर भी न करे!
१- गणेश जी को तुलसी
२– देवी को दुर्वा (दूब)
३– दो शंख एक जैसे
४– भगवन विष्णु को तिलक में चावल
५– घर के अंदर शिवलिंग (अंगूठे से बड़ा)
६– तीन गणपति की मूर्तिया
७– खंडित मूर्ति की पूजा
८– रविवार को तुलसी तोडना या जल चढ़ाना
९– सुहागिन महिला को चन्दन का तिलक
१०– शंकर को कुमकुम (रोली)
११– दीपक से दीपक जलाना
१२– तुलसी को चबाना
१३– मंदिर से लौटते समय घंटी बजाना
ध्यान दे, पूजा करते समय इन बातों को समझना है जरुरी-:
Facebook Comments